पेट्रोल की कीमतों के सवाल पर सुलग उठे रामदेव-बोले पूछेगा तो अच्छा नही होगा
करनाल। देश में रोजाना बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर पूछे गए सवाल को सुनते ही योग गुरु बाबा रामदेव का तन बदन बुरी तरह से सुलग उठा। जवाब देने की बजाय रामदेव मीडियाकर्मी के साथ धमकाने वाले अंदाज में उलझ गए और बोले चुप हो जा, आगे कुछ पूछेगा तो अच्छा नहीं होगा।
देश में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा पंजाब एवं मणिपुर में विधानसभा चुनाव का काम निबट जाने के बाद देश में रोजाना डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 10 दिनों के भीतर पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से 9 मर्तबा डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की जा चुकी है। देश में बढ़ते पेट्रोल के दामों को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव से पूछे गए सवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रामदेव एक पत्रकार पर भड़कते हुए कह रहे हैं कि चुप हो जा। आगे कुछ पूछेगा तो ठीक नहीं होगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हरियाणा के करनाल का बताया जा रहा है, जहां योगगुरु एक आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जहां एक मीडियाकर्मी ने देश में रोजाना बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर सवाल पूछ लिया और पिछले दिनों डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर उनके द्वारा दिए गए बयान की भी उन्हें याद दिला दी।
बस यही बात बाबा रामदेव को अच्छी नहीं लगी और वह मीडिया कर्मी के ऊपर बुरी तरह से भडकते हुए कहने लगे कि क्या पूंछ उखाड़ लेगा मेरी? तुम्हारे सवालों के जवाब देने का कोई ठेका ले रखा है मैंने? कर ले क्या कर लेगा। चुप हो जा। आगे कुछ पूछेगा तो ठीक नहीं" रामदेव के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने पेट्रोल को लेकर अपने पुराने बयान में कहा था कि जनता को ऐसी सरकार पर विचार करना चाहिए जो 40 रुपये पेट्रोल और 300 रुपये में रसोई गैस की सप्लाई सुनिश्चित कर सके। करनाल में पत्रकार ने उनके इसी बयान को आधार बनाकर सवाल किया था।