सचिवालय का घेराव करने जा रहे राकेश टिकैत गिरफ्तारी के बाद रिहा

सचिवालय का घेराव करने जा रहे राकेश टिकैत गिरफ्तारी के बाद रिहा

करनाल। अनाज मंडी में आयोजित की जा रही महापंचायत के बाद जिला सचिवालय का घेराव करने के लिए किसानों के साथ जा रहे भाकियू नेता को गिरफ्तार करने के बाद प्रशासन ने बैकफुट पर आते हुए रिहा कर दिया है। किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बाद मामला हाथ से निकलता देख प्रशासन की ओर से भाकियू नेता को रिहा किए जाने की घोषणा कर दी गई।

दरअसल करनाल के बसताडा स्थित टोल प्लाजा पर नये कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया था। जिसमें एक किसान की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य किसान घायल हो गए थे। इस घटना के विरोध में मंगलवार को करनाल की अनाज मंडी में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्यभर के विभिन्न स्थानों से अनेकों किसान शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। तीन दौर की वार्ता के बाद जब बातचीत का कोई समाधान नहीं निकला तो किसान जिला सचिवालय का घेराव करने के लिए चल दिए। नमस्ते चौक पर पहुंचते ही संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को प्रशासन ने गिरफ्तार करते हुए बसों के भीतर बिठा लिया। इसके बाद जब भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगी तो किसान नेताओं को फिर से हालात संभालने के लिए बस से उतरना पड़ा। फिलहाल किसानों की भारी भीड़ मिनी सचिवालय की ओर बढ़ रही है तथा संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत समेत अन्य सभी किसान नेता सचिवालय की ओर बढ़ रही भीड़ के साथ मौजूद है। बताया जा रहा है कि जब प्रशासन ने किसान नेताओं को नमस्ते चौक पर बसों के भीतर बैठा लिया था तो किसानों ने बसों के पहियों की हवा निकाल दी थी। जिससे प्रशासन बैकफुट पर आ गया और उसने किसान नेताओं को रिहा किए जाने की घोषणा कर दी।



Next Story
epmty
epmty
Top