पटवारी के धुलवाये हाथ तो रिश्वत से रंगे मिले- अब किए गिरफ्तार

सोनीपत। जमीन की प्रॉपर्टी आईडी बनाने की एवज में रिश्वत ले रहे पटवारी के जब विजिलेंस टीम द्वारा हाथ धुलवाये गए तो वह भ्रष्टाचार के रंग से बुरी तरह रंगे हुए मिले। टीम ने तुरंत पटवारी को गिरफ्तार कर पुलिस के हाथों सौंप दिया है।
शुक्रवार को विजिलेंस के डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया है कि बीडीपीओ खरखौदा इलाके के गांव गढ़ी सियाना निवासी रोहित ने शिकायत की थी कि उसे अपने गांव में लालडोरा के अंदर स्थित मकान की प्रॉपर्टी आईडी बनवानी थी। इस बाबत जब उसने क्षेत्रीय लेखपाल से संपर्क किया तो पटवारी पवन कुमार ने आईडी बनाने की एवज में उससे रिश्वत देने की मांग की।
पीड़ित ने बताया कि लेखपाल उससे रिश्वत के तौर पर 15000 रूपये की डिमांड कर रहा है। विजिलेंस अधिकारियों ने जिला वन अधिकारी राजेश वत्स को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया और उनकी अगुवाई में बीडीपीओ कार्यालय पहुंची टीम ने जैसे ही पीड़ित द्वारा लेखपाल को रिश्वत की राशि थमाई गई तो उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
विजिलेंस की टीम अब पटवारी के खिलाफ उसके दफ्तर में रिकॉर्ड खंगाल रही है। साथ ही उससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।