अवैध संबंधों के शक में मकान मालिक ने की पुत्रवधू समेत चार की हत्या

अवैध संबंधों के शक में मकान मालिक ने की पुत्रवधू समेत चार की हत्या

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में एक पूर्व फौजी ने आज सुबह अपनी बहू समेत चार लोगों की तेज धार वाले हथियार से हत्या कर दी।

वारदात के बाद राजेंद्र पार्क थाने में जाकर आरोपी राव राय सिंह ने अपना अपराध कबूल किया। आरोपी को अपनी बहू और किरायेदार के बीच अवैध संबंध होने का शक था इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया। हमले में सिंह की बहू सुनीता, किरायेदार कृष्ण कुमार तिवारी, कृष्ण की पत्नी अनामिका, उनकी नौ वर्षीय बेटी सुरभि की मौत हो गई जबकि तीन वर्षीय विधि गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त दीपक सहारन ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।





वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top