अब केंद्रीय मंत्री की पार्टी ने बढाई बीजेपी की टेंशन-हरियाणा में मांगी

चंडीगढ़। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतकर राज्य में एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने में जुटी भारतीय जनता पार्टी की टेंशन को केंद्रीय मंत्री की पार्टी ने बढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से दो सीट देने की डिमांड की है।
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष रवि सोनू कुंडली ने कहा है कि हमारी पार्टी राज्य की 8 से लेकर 10 सीटों पर इलेक्शन लड़ने की शिद्दत के साथ तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा है कि इन 8-10 सीटों को छोड़कर बाकी सभी विधानसभा क्षेत्र में हमारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करेगी।
उन्होंने कहा है कि अगर हमारी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ राज्य विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन होता है तो हम बीजेपी हाई कमान से चुनाव लड़ने के लिए दो सीट देने की डिमांड करेंगे। उल्लेखनीय कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए आगामी 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 8 अक्टूबर को आ जाएंगे।