अब इस राज्य में 26 जुलाई तक कोरोना लॉकडाउन में बढ़ोतरी

अब इस राज्य में 26 जुलाई तक कोरोना लॉकडाउन में बढ़ोतरी

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की ओर से राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर लगे लाॅकडाउन को 1 सप्ताह आगे बढ़ाते हुए अब इसे 26 जुलाई तक लागू कर दिया है। लॉकडाउन बढ़ाने के ऐलान के साथ.साथ प्रतिबंधों में पहले से दी गई छूट भी जारी रहेगी। अब राज्य में रेस्टोरेंटए बार और क्लब रात 11ः00 बजे तक खोले जा सकेंगे।

रविवार को हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार महामारी अलर्ट सुरक्षित यानि कोरोना लाॅकडाउन को हरियाणा में 19 जुलाई से 26 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह अवधि 19 जुलाई की सवेरे 5ः00 बजे आरंभ हो जाएगी जो 26 जुलाई 5ः00 बजे की सवेरे तक जारी रहेगी। मुख्य सचिव की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार राज्य में होटलए माॅल सहित रेस्टोरेंट और बार आदि को 50 प्रतिशत बैठक की क्षमता के साथ सवेरे 10ः00 बजे से रात 11ः00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही 11ः00 बजे तक होटलों को होम डिलीवरी की अनुमति दी है। इसमें कहा गया है कि जिम को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 6ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक खोलने की अनुमति है। इसके अलावा राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग और साफ.सफाई के अलावा कोविड.19 मानदंडों का सख्ती के साथ पालन करना होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top