मॉब लिंचिंग-मामूली रंजिश में BSC के छात्र की पीट-पीटकर हत्या

मॉब लिंचिंग-मामूली रंजिश में BSC के छात्र की पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली। पिछड़ी जाति के छात्र की मामूली सी बात को लेकर बेरहमी के साथ लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पिटाई के दौरान छात्र जल्दी दम ना तोड़ दे, इस लिहाज से पिटाई करने वाले आरोपी उसे बीच बीच में पानी भी पिलाते रहे। मॉब लिंचिंग का वीडियो सामने आने के बाद उसे देखकर लोगों के भी दिल बुरी तरह से दहल गए। पुलिस ने हत्या के इस मामले में 6 नामजद सहित इससे भी ज्यादा लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक पिछड़ी जाति के छात्र के साथ हुई हत्या की वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे 9 अक्टूबर का बताया जा रहा है। महेंद्रगढ़ जिले के गांव बवाना निवासी 18 वर्षीय छात्र गौरव यादव 9 अक्टूबर की दोपहर बाइक पर सवार होकर महेंद्रगढ़ से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव मालड़ा में नहर के पास मिले रवि, कप्तान, अजय और मोहन समेत दस से भी ज्यादा लोगों ने गौरव यादव को रोक लिया। इससे पहले की वह बदमाशों के इरादों को समझ पाता, इससे पहले ही उन्होंने गौरव को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान एक आरोपी घटना का वीडियो बनाने में लग गया, जबकि बाकी लोग गौरव यादव पर लाठी-डंडों की बौछार करने में लग गए। इसी दौरान एक व्यक्ति जब बदमाशों के हाथों पिट रहे गौरव को बचाने आया तो आरोपियों ने उसे भी धमकाकर वहां से भगा दिया।

पिटाई के दौरान गौरव हाथ जोड़कर अपनी जान की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पिघला और वह लगातार उसके ऊपर हमला करते रहे। आरोपी कुछ देर रुकने के बाद गौरव को पानी पिलाते हैं और फिर से पीटना शुरू कर देते हैं। इसके बाद बदमाश गौरव को एक होटल के पीछे ले गए और वहां पर भी उसकी बुरी तरह से पिटाई की गयी। कुछ देर बाद आरोपी उसे बेहोशी की हालत में छोडकर वहां से फरार हो गए। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजन गौरव को अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान गौरव की उसी दिन मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित परिवारजनों की तहरीर पर छह नामजद समेत इससे भी ज्यादा लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी विक्की उर्फ फुकरा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय ने उसे 2 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गौरव की मौत का कारण बेरहमी से हुई पिटाई सामने आई है।

Next Story
epmty
epmty
Top