मंत्री का कार्यक्रम-पुलिस से भिड़े किसान-बैरीकेडस पर चढ़ाया ट्रैक्टर

मंत्री का कार्यक्रम-पुलिस से भिड़े किसान-बैरीकेडस पर चढ़ाया ट्रैक्टर

नई दिल्ली। नई कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प हो गई। प्रदर्शनकारी किसान हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यक्रम के विरोध में सड़कों पर उतरे थे। इस दौरान किसानों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरीकेडस ट्रैक्टर चढाकर तोड़ दिए गए। प्रदर्शनकारी किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस को जोरदार मशक्कत करनी पड़ी।

शनिवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा यमुनानगर स्थित रामविलास भवन में बैठक करने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्थानीय विधायकों के अलावा कई अन्य मंत्रियों को भी रामविलास भवन आना था। किसानों की ओर से ऐलान किया गया था कि हम रामविलास भवन में होने वाली मंत्रियों की बैठक का विरोध करेंगे और किसी भी कीमत पर इस कार्यक्रम को आयोजित नहीं होने देंगे। कार्यक्रम के विरोध में प्रदर्शन कर करने जा रहे किसानों को जब मौके पर जाने से रोका गया तो उनकी पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों ने किसानों को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेटडस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि किसान नेताओं से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम इसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे बीच में कुछ ऐसे लोग हैं जो बात नहीं मानते हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान किसानों ने गिरफ्तारियां भी दी है। पुलिस का कहना है कि वह बैरिकेडिंग को ट्रैक्टर से टक्कर मारने वालों पर कड़ी कार्यवाही करेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन करते हुए राजधानी दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं। 26 नवंबर से चल रहे इस आंदोलन को चलते हुए लगभग 7 माह से भी अधिक का समय हो चुका है। किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की गारंटी देने के लिए एक नया कानून लाने की मांग कर रहे हैं। विवादास्पद कानूनों को लेकर दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बना हुआ है। जिसके चलते किसानों और सरकार के बीच अब तक हुई कई दौर की वार्ताएं बेनतीजा रही हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top