सात जिलों में तीन फरवरी तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

सात जिलों में तीन फरवरी तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान किसी गड़बड़ी, अफवाहों और दुष्प्रचार को रोकने के मद्देनजर कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर पाबंदी की अवधि तीन फरवरी सायं पांच बजे तक के लिए बढ़ा दी है।

इस सम्बंध में एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि ये आदेश क्षेत्र में शांति बनाए रखने, सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने, एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार और अफवाहों का प्रसार रोकने के लिए जारी किए गये हैं। सरकार ने इन आदेशों के उल्लंघन करने के वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है तथा सभी दूरसंचार कम्पनियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।




Next Story
epmty
epmty
Top