इंश्योरेंस और बैंक दफ्तर आग में जलकर हुए खाक- ATM भी राख

नई दिल्ली। जीटी रोड स्थित किशोर सिनेमा के नजदीक वाली बिल्डिंग में आग लगने से इमारत में संचालित यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा का अगला हिस्सा और नेशनल इंश्योरेंस सर्विस दफ्तर का स्टोर रूम जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है। राहगीरों की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दमकल कर्मियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी किसी तरह आग को काबू करने में सफल हुए। आग बुझने के बाद मालूम हुआ कि बैंक की एटीएम मशीन एवं इंश्योरेंस दफ्तर के स्टोर रूम में रखे सभी कागजात जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं।
रविवार को हरियाणा के पानीपत शहर के जीटी रोड स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के पवन एवं इंश्योरेंस दफ्तर की ओर से आए रवि शर्मा ने बताया है कि बैंक और इंश्योरेंस के दफ्तर में आज सवेरे किसी समय आग लग गई। आग लगने की जानकारी राहगीरों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले से तुरंत ही दमकल विभाग को अवगत कराया। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी आग बुझाने वाली गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में कर उसे बुझाने में सफलता हासिल की।
उन्होंने बताया है कि अभी आगजनी में हुए नुकसान का अंदाजा नहीं लग सका है। क्योंकि आग बुझने के बाद धुंआ और बिल्डिंग में तपिश के कारण वह भीतर प्रवेश नहीं कर सके हैं। जांच करने के बाद भी भुगतान की जानकारी दी जा सकती है।