शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग- करोड़ों का नुकसान

शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग- करोड़ों का नुकसान

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में तीन मंजिला शापिंग मॉल में बुधवार तड़के भीषण आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया। अग्निशमन विभाग की टीमों ने 15 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के करीब पौने तीन बजे चौकीदार राजेश ने मॉल के अंदर धुआ निकलते देख तुरंत इसकी सूचना मॉल के मालिक परिवार के सदस्य अंकित को दी। अंकित की सूचना पर औद्योगिक हुडा सेक्टर-25 स्थित फायर फाइटर स्टेशन से चार, हॉली पार्क और लाल बत्ती स्टेशन से दो-दो फायर फाइटरों को आग को काबू करने के लिए भेजा गया। साथ ही फायर ऑफिसर रामेश्वर भी मौके पर पहुंच गए। हालात को भांप कर उन्होंने करनाल, जींद, सोनीपत, पानीपत रिफाइनरी, एनएफएल व थर्मल पावर स्टेशन से एक-एक फायर फाइटरों को आग को काबू करने के लिए बुलाया। इसके बाद युद्धस्तर पर आग को काबू करने का काम चालू हुआ।


आग को काबू करने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 की दिल्ली जाने वाली लेन का यातायात, चंडीगढ लेन पर डायवर्ट किया गया। जबकि सुविधा मॉल के पीछे बने क्वार्टर भी सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवाए गए। जबकि उत्तर दिशा में बने भवन के संचालकों को भी हर हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया। करीब 15 घंटों के प्रयास के बाद आज शाम करीब छह बजे सुविधा मॉल में लगी आग को काबू किया जा सका। मगर तब तक माल में रखें करोड़ों रुपए के अति महंगे ब्रेंडेड कपड़े और कीमती सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझने तक भवन भी पूरी तरह जर्जर हालत में पहुंच गया।

अग्निकांड में हुए भारी नुकसान से मालिक परिवार के कई सदस्यों और वहां काम करने सैकड़ों कर्मचारियों की आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे।

इस दौरान एतिहात के तौर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनोज कुमार, डीएसपी सतीश वत्स और तहसीलदार डॉ कुलदीप मलिक ने घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top