डॉक्टर बने भगवान-सरिये आरपार होने के बाद भी मरीज ने दी मौत को मात

डॉक्टर बने भगवान-सरिये आरपार होने के बाद भी मरीज ने दी मौत को मात

रोहतक। चिकित्सकों को भगवान का दूसरा रूप इसीलिए ही नहीं कहा जाता है, 40 फुट लंबे दो सरिये सीने के आरपार निकल जाने के बाद मौत के बिल्कुल करीब पहुंच चुके युवक की जान को तकरीबन 5 घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन के बाद चिकित्सक बचाने में कामयाब रहे हैं। खतरे से बाहर युवक के परिवारजनों ने भगवान बने डॉक्टरों की टीम का आभार जताया है।

दरअसल रोहतक में गन्नौर के पास जुगाड़ की बाइक में सरिया लादकर ले जा रहे एक व्यक्ति ने बाइक पर सवार होकर जा रहे 18 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी थी। हादसा इतना भयानक था कि सरिया लदी जुगाडू बाइक की टक्कर लगने के बाद उसमें लदे 40 फुट लंबे दो सरिये बाइक सवार युवक के सीने के आर-पार निकल गए थे। इस हौलनाक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब देखा कि युवक के सीने में दो सरिए घुसे हुए हैं उनकी लंबाई तकरीबन 40 फीट थी। परिजन युवक को आनन-फानन में उठाकर खानुपुर मेडिकल कॉलेज ले गए और वहां उपचार के लिए भर्ती करा दिया।

प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। पीजीआई में की गई सर्जरी के दौरान चिकित्सकों के दल ने रात को ही कटर मशीन के माध्यम से युवक के बदन में घुसे सरिए को काटने के बाद उसकी जान बचाने की कोशिशें शुरू कर दी। रात भर युवक को डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया। इसके बाद उसके पेट में घुसे हुए दो सरिए बाहर निकाले गए। पेट से सरिया निकालने के बाद युवक को स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। युवक अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।



Next Story
epmty
epmty
Top