दोस्तों ने फोन कर बुलाया-जंगल में ले जाकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म

चडीगढ़। हरियाणा प्रदेश के जनपद जींदर के थाना सदर क्षेत्र की एक युवती ने दो युवकों पर उसे जबरदस्ती में जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने पुलिस को शिकायत की कि 29 सितम्बर की शाम को गांव के ही दो लड़कों ने उसे फोन कर एक स्कूल के निकट मिलने के लिये बुलाया। जब वह वहां पहुंची तो विनोद और राजेश वहां खडे हुए थे। युवती का कहना है कि दोनों लड़कों ने उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठकार जंगल में ले गये और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर दिया। दुष्कर्म करने के पश्चात घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई और वापस जाकर युवती को स्कूल के पास छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि पीड़िता की शिकायत करने के पश्चात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार है। पुलिस का कहना है कि एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे और मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।