पावर हाउस में लगी भयंकर आग- ट्रांसफार्मर में हुए धमाकों से बत्ती गुल

पावर हाउस में लगी भयंकर आग- ट्रांसफार्मर में हुए धमाकों से बत्ती गुल
  • whatsapp
  • Telegram

सिरसा। 132 केवी बिजलीघर में लगे ट्रांसफार्मर में भारी दबाव के चलते भयानक आग लग गई है। इस दौरान ट्रांसफार्मर के भीतर लगातार कई धमाके हुए, जिनकी आवाज से शहर वासी बुरी तरह से सहम गए। पावर हाउस में आग लग जाने के बाद पूरे शहर में बत्ती गुल रही है जो अभी तक भी चालू नहीं हो पाई है।

हरियाणा के सिरसा के डबवाली स्थित 132 केवी बिजली घर के एक्स ई एन मक्खन लाल मुखीजा ने बताया है कि डबवाली के बिजली घर में बुधवार की देर रात किन्ही कारणों की वजह से आग लग गई है। आग की चपेट में आकर पावर हाउस के भीतर रखा एक बडा ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया है, जिससे पूरे शहर की बिजली व्यवस्था ठप हो गई है।

उन्होंने बताया कि दोपहर बाद तक बिजली सुचारू कर दी जाएगी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने आग लगने के पीछे की वजह शार्ट सर्किट होना बताया है। उधर बृहस्पतिवार की दोपहर बाद तक भी शहर में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सामान्य नहीं हो पाई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top