महाराजा अग्रसेन के महल की जल्द शुरू होगी खुदाई, खर्च होंगे 100 करोड

महाराजा अग्रसेन के महल की जल्द शुरू होगी खुदाई, खर्च होंगे 100 करोड

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा में टीले का रूप ले चुके महाराजा अग्रसेन के महल की खुदाई का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।

अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने आज अग्रोहा धाम में समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां पर खुदाई कार्य शुरू कराने के लिए अग्रोहा धाम के संरक्षक और राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा के माध्यम से केंद्र सरकार के साथ बातचीत चल रही है। केंद्र की ओर से अग्रोहा विकास ट्रस्ट को जानकारी दी गई है कि महाराजा अग्रसेन के महल के टीले की खुदाई के कार्य पर 100 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे और यह काम शीघ्र शुरू किया जाएगा।

बजरंग दास गर्ग ने बताया कि टीले की खुदाई से और अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन की जीवन पर आधारित जो भी सामान होगा वह अग्रोहा धाम में निर्माणाधीन सभागार में रखा जाएगा ताकि युवा पीढ़ी महाराजा अग्रसेन की जीवनी से उनके आदर्शों पर चलकर ज्यादा से ज्यादा राष्ट्र और जनता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा सके। उन्होंने बताया कि अग्रोहा धाम को विश्व मानचित्र पर एक विशाल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दिशा में अग्रोहा धाम में कई निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं और कई अभी भी चल रहे हैं।

बजरंग दास गर्ग के अनुसार अग्रोहा धाम के नेतृत्व में देश और प्रदेश में वैश्य समाज की संस्थाएं सामाजिक और धार्मिक कार्यों में लगी हुई हैं। समाज देश के हर कोने कोने में मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, मंदिर, धर्मशालाएं, प्याऊ, और गौशाला आदि निर्माण कर जनता और राष्ट्र की सेवा में लगा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top