आंख निकालने और हाथ काटने का बयान देने वाले सांसद के खिलाफ प्रदर्शन
करनाल। भारतीय जनता पार्टी की बैठक के दौरान हाथ काटने और आंख निकालने की बात कहने वाले बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों की ओर से जोरदार प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में विवादित बयान देने वाले भाजपा सांसद एवं उस बयान पर ताली बजाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
बुधवार को कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह के नेतृत्व में इकट्ठा हुए कांग्रेसजन सीएम सिटी करनाल में पहुंचे और सरकार, सांसद, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता जिला सचिवालय पहुंचे। जहां एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा गया। कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने कहा है कि भाजपा की मीटिंग में सांसद अरविंद शर्मा की ओर से हाथ काटने एवं आंख निकालने की बात कही गई है। सांसद की ओर से बयान देते समय ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया है जिससे देश के टूटने का खतरा है। उन्होंने कहा कि हम देश को टूटने नहीं देंगे। जिस सांसद ने ऐसे शब्द बोले हैं और उनके बयान को लेकर तालियां बजाई है उन सबके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए। यदि राज्यपाल सांसद के खिलाफ कार्यवाही नहीं करते हैं तो हम समझेंगे कि उनका भी सांसद और उन लोगों की बातों को समर्थन है जो देश तोड़ने का काम कर रहे हैं।