कायराना करतूत-पावर प्लांट के पास उखाडी रेलवे लाइन- मचा हड़कंप
हिसार।असामाजिक तत्वों ने कायराना हरकत को अंजाम देते हुए पॉवर प्लांट के पास रेलवे लाइन को उखाड़ दिया है खेदड़ पावर प्लांट में कोयला लेकर आने वाली रेल की लाइन को उखाड़ दिए जाने से पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उधर रेलवे की ओर से फिलहाल ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है।
शनिवार की सवेरे तकरीबन 7.00 बजे और उससे पहले 4.00 बजे हिसार के बरवाला में स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट को संचालित करने के लिए कोयले से भरी गाड़ी आई थी। इसके बाद पटरी के क्लिपिंग निकले हुए मौके पर ही पड़े मिलने से चौतरफा हड़कंप मच गया। इसी बीच आसपास के लोगों की नजर रेलवे लाइन के किनारे खड़े पड़े क्लिपिंग पर पड़ गई जिसके चलते पुलिस और प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता के साथ छानबीन की।
इसी बीच राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट के प्रबंधन को सिख फॉर जस्टिस की ओर से वीडियो भेजकर इस मामले की जिम्मेदारी ली गई है। सिख फॉर जस्टिस के वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करने के बाद थर्मल पावर प्लांट प्रबंधन को इस मामले की सूचना मिली जिसके बाद रेलवे लाइन को चेक किया गया।
सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करते हुए रेल पटरी उखाड़े जाने की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने हुंकार भरी है कि 15 अगस्त को पूरे देश को अंधेरे में धकेल दिया जाएगा। जिसके चलते देश के सभी थर्मल पावर प्लांट में कोयले की आपूर्ति बाधित कर दी जाएगी।