अडानी के सीएनजी पंप पर कार हुई जलकर राख- वैन भी आई चपेट में

अडानी के सीएनजी पंप पर कार हुई जलकर राख- वैन भी आई चपेट में
  • whatsapp
  • Telegram

पानीपत। देश के जाने-माने उद्योगपति अदानी के पंप पर सीएनजी डलवाने के लिए पहुंची कार में हुए ब्लास्ट के बाद आग लग गई। धमाका इतना खतरनाक था कि उसने वहां पर खड़ी एक वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया। जब तक आग को बुझाने के उपाय किए जाते उस समय तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वैन का अगला हिस्सा भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है।

मंगलवार को चुलकाना का रहने वाला राजेश अपनी बेटी के लेने के लिए कैथल जा रहा था, जैसे ही संभालका जीटी रोड पर स्थित उसे अदानी का सीएनजी पंप दिखाई दिया, वैसे ही वह गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए अदानी के पंप पर पहुंच गया।

उसकी गाड़ी के आगे एक अन्य गाड़ी खड़ी हुई थी जिसमें सीएनजी भरी जा रही थी। गांव कोंडसी का रहने वाला युवक अपनी औरा गाड़ी में सवार होकर चालक के साथ शामली से चंडीगढ़ जा रहा था, जब वह पंप पर सीएनजी डलवाने लगा तो अचानक हुए हादसे में कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ और सीएनजी भरते समय कार में आग लग गई।

कार में लगी आग और इस दौरान हुआ ब्लास्ट इतना भयानक था कि उसने वहां पर खड़ी एक वैन को भी अपनी चपेट में ले लिया है। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है और वैन का भी अगला हिस्सा आग में जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है।

सीएनजी पंप पर ब्लास्ट होते ही आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने घंटे की मशक्कत के बाद आग के ऊपर काबू पाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top