फाइव स्टार होटल के भीतर बम? खोदा पहाड़ निकली चुहिया

फाइव स्टार होटल के भीतर बम? खोदा पहाड़ निकली चुहिया

गुरुग्राम। लैंडलाइन के माध्यम से होटल के रिसेप्शन पर आई फोन कॉल के जरिए फाइव स्टार होटल में बम होने की जानकारी दी गई। इस सूचना के बाद होटल प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन में भी बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ डाग स्क्वॉयड के दस्ते ने होटल के भीतर कोना-कोना खंगाला। पुलिस ने भी जांच पड़ताल करते हुए समूचे होटल की जांच पड़ताल की। होटल में बम नहीं होने की पुष्टि पर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

मंगलवार को गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल में बने फाइव स्टार होटल लीला के लैंडलाइन नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से की गई फोन कॉल में बताया गया कि होटल के भीतर बम रखा गया है। यह जानकारी मिलते ही होटल प्रबंधन में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। होटल मैनेजमेंट की ओर से तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। होटल में बम की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के भी हाथ-पांव से फूल गए।

एसीपी विकास चौधरी पुलिस फोर्स को साथ लेकर तुरंत होटल पहुंचे और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ डॉग स्क्वायड व दमकल की गाड़ियों को भी बुलावा भेजकर वहां पर बुलवा लिया गया। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने होटल में ठहरे सभी गेस्ट एवं स्टाफ को बाहर निकालकर तकरीबन डेढ़ घंटे तक लगातार भीतर तक खंगाला।

पुलिस भी होटल के भीतर कोई संदिग्ध वस्तु अथवा अन्य चीज को तलाशने में लगी रही। बाद में एसीपी विकास चौधरी ने बताया है कि होटल के भीतर बम रखे होने की सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान के प्रयास अब पुलिस द्वारा शुरू कर दिए गए हैं। पता लगते ही उसकी गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top