BJP दिग्गज की खुली वार्निंग- नहीं दिया टिकट तो कांग्रेस में चला जाऊंगा

चंडीगढ़। हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी भारतीय जनता पार्टी की टेंशन टिकट की चाहत रखने वालों ने इस कदर बढ़ा दी है कि पार्टी हाई कमान चाहकर भी कैंडिडेटों के नाम का ऐलान नहीं कर पा रहा है। अब पूर्व मंत्री की ओर से दी गई खुली चेतावनी में कहा गया है कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो वह तुरंत कांग्रेस के हाथ का साथ थाम लेंगे।
मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री राव रणवीर सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए भारतीय जनता पार्टी को टेंशन में डालते हुए हाई कमान को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है। पूर्व मंत्री राव रणवीर सिंह ने एलान करते हुए कहा है कि अगर उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट नहीं दिया गया तो वह देरी किए बगैर कांग्रेस का दामन थाम लेंगे।
भारतीय जनता पार्टी को वार्निंग देने वाले पूर्व मंत्री राव रणवीर सिंह राज्य की हाई प्रोफाइल सीट बादशाहपुर से टिकट की डिमांड कर रहे हैं। मुख्य बात यह है कि जिस बादशाहपुर विधानसभा सीट पर अपना दावा ठोकते हुए और मंत्री टिकट की डिमांड कर रहे हैं वहां से भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुधा यादव से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी रहे नेता समेत कई दिग्गज अपनी दावेदारी कर रहे हैं।