पर्चा भरने गए BJP कैंडिडेट का जमकर किया विरोध-दिखाए काले झंडे

पर्चा भरने गए BJP कैंडिडेट का जमकर किया विरोध-दिखाए काले झंडे

नई दिल्ली। हरियाणा में ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे भाजपा-जजपा के संयुक्त उम्मीदवार को किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने बीजेपी-जेजेपी के संयुक्त प्रत्याशी के नामांकन से पहले एसडीएम कार्यालय के बाहर उनका जमकर घेराव किया और उन्हें काले झंडे दिखाए। हरियाणा किसान मोर्चा बनाकर ऐलनाबाद सीट से नामांकन दाखिल करने वाले विकल पचार को नकली किसान बताते हुए प्रदर्शनकारी किसानों की ओर से उनका भी जमकर विरोध किया गया। इस स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।


बृहस्पतिवार को हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की ओर से अपने पर्चे दाखिल किए गए। इस दौरान नामांकन पत्र दाखिल कराने पहुंचे राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को किसानों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। काले झंडे ले रहे किसानों ने बीजेपी-जेजेपी के संयुक्त प्रत्याशी गोविंद कांडा के नामांकन दाखिल करने से पहले एसडीएम कार्यालय के बाहर उनका घेराव किया और उन्हें काले झंडे भी दिखाए। हरियाणा किसान मोर्चा बनाकर ऐलनाबाद सीट से अपना नामांकन दाखिल करने वाले विकल पचार के विरोध में भी किसान जबरदस्त नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए। नकली किसान बताते हुए किसानों ने विकल पचार का जबरदस्त विरोध किया। स्थिति को संभालने के लिए नामांकन स्थल और बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। फोर्स को किसानों के विरोध को देखते हुए मामले को शांत करने के लिए इधर से उधर भागदौड़ करनी पड़ी। गौरतलब है कि भाजपा की ओर से दो बार पराजित रहे विधायक गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा को जेजेपी के साथ ऐलनाबाद विधानसभा सीट के लिये होने वाले उपचुनाव के लिये संयुक्त प्रत्याशी बनाया गया है। हरियाणा में नए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसान आंदोलन चला रहे हैं। भाजपा नेताओं का किसानों की ओर से जगह-जगह विरोध किया जा रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन की ओर से आज नामांकन के दौरान पुलिस फोर्स की कड़ी व्यवस्था की गई थी। इसके बावजूद भी किसानों ने नये कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का जमकर विरोध किया और उन्हें काले झंडे भी दिखाए।



Next Story
epmty
epmty
Top