किसान नेता की हिरासत को लेकर बड़ा खुलासा- बोले डीआईजी..
पटियाला। हरियाणा पंजाब के खनोरी बॉर्डर पर आमरण अनशन का ऐलान करने वाले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में लिए जाने के मामले को लेकर डीआईजी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि किसान नेता को हरियाणा पुलिस ने नहीं बल्कि पंजाब पुलिस ने उठाया है क्योंकि किसान नेट की उम्र और सेहत को लेकर प्रशासन अत्यंत चिंता में था।
मंगलवार को पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा है कि आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान करने वाले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को हरियाणा पुलिस ने नहीं बल्कि पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा है कि किसान नेता की ओर से मरण व्रत की घोषणा की गई थी, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन किसान नेता की उम्र और सेहत को लेकर बुरी तरह से चिंतित था।
डीआईजी ने कहा है कि आमरण अनशन शुरू करने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो जाती, जिससे किसान नेता को उपलब्ध कराई जाने वाली सेहत सुविधाएं उनके पास तक नहीं पहुंच पाती। इसी वजह से प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया है कि किसान नेता को हिरासत में लेकर उनकी मेडिकल जांच कराई जाए। उन्होंने कहा है कि किसान नेता के स्वास्थ्य की जांच के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हिरासत में लिए गए जगजीत सिंह डल्लेवाल को लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल में लेकर आए हैं।