एसटीएफ के हवलदार से मांगी 5 लाख की रंगदारी-बोले तेरी मिली है सुपारी
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत निवासी एसटीएफ के हवलदार को दुबई और पाकिस्तान से फोन करके रंगदारी के तौर पर 500000 रूपये मांगे गए हैं। फोन करने वाले बदमाश खुद को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड गैंग का सदस्य होना बता रहे हैं।
सोनीपत के गांव ललहेडी निवासी अमित कुमार पुलिस विभाग में तैनात हैं और फिलहाल उनकी ड्यूटी स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ में लगी हुई है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि इसी महीने की 26 जुलाई से उसके पास कभी दुबई तो कभी पाकिस्तान के वर्चुअल नंबर से फोन एवं व्हाट्सएप मैसेज तथा वॉइस मैसेज के माध्यम से 500000 रूपये की रंगदारी मांगी जा रही है। फोन करने वाले ने कहा है कि मैं गोल्डी बराड गैंग का सदस्य बोल रहा हूं। हमें तेरी सुपारी मिली है। अगर जान की सलामती चाहता है तो 500000 रूपये भिजवा दे।
एसटीएफ के हवलदार ने बताया है कि उसे लगातार तीन दिन से 500000 रूपये की रंगदारी के फोन आ रहे हैं। हालांकि उसने पहले वाले नंबर फिलहाल ब्लॉक कर दिए हैं लेकिन अब दूसरे नंबर से फोन आ रहे हैं। दुबई के बाद अब पाकिस्तान के नंबर से उसे फोन करके धमकाया जा रहा है।