70 किसानों की डेढ़ सौ एकड़ गेहूं की फसल आग में जलकर पूरी तरह राख

70 किसानों की डेढ़ सौ एकड़ गेहूं की फसल आग में जलकर पूरी तरह राख

नई दिल्ली। गेहूं के खेतों में आग लग जाने की वजह से तकरीबन 70 किसानों की 150 एकड़ जमीन में खड़ी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई है। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक किसानों की फसल जलकर राख हो चुकी थी।

रविवार को हरियाणा के जींद में नरवाना थाना क्षेत्र के गांव कालवन में दोपहर के समय खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। घटना के समय हवा की रफ्तार तेज होने की वजह से एक खेत में लगी आग तेजी के साथ आसपास के खेतों को अपनी चपेट में लेते हुए फैलती हुई चली गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों की ओर से दी गई सूचना के बाद दमकल और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

दमकल विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से काफी देर की कडी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन उस समय तक 70 किसानों की तकरीबन डेढ़ सौ एकड़ भूमि में खड़ी गेहूं की फसल आग में जलकर स्वाहा हो चुकी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top