किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ी हालत- अनशन के 24वें दिन हुए बेहोश
जींद। शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के समर्थन में आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बिगड़ गई है। मौके पर पहुंचे चिकित्सकों द्वारा दिए गए उपचार से फिलहाल उन्हें होश आ गया है।
बृहस्पतिवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। पिछले दो दिनों से मंच पर भाषण देने में भी असमर्थ चल रहे जगजीत सिंह डालने वालों की आमरण अनशन के 24वें दिन जब हालत बिगड़ी तो वह बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें तीन चार उल्टियां भी आई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे चिकित्सकों द्वारा दिए गए उपचार से फिलहाल किसान नेता को होश आ गया है।
उल्लेखनीय है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 24 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। हालांकि की रोजाना चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता के शरीर का तापमान पिछले कई दिनों से स्थिर बना हुआ था। अनशन पर होने के कारण लगातार डल्लेवाल के शरीर में कमजोरी आ रही थी।