सूबे में 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगेः खट्टर

सूबे में 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेंगेः खट्टर

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ-साथ अध्ययन पद्धति मेें बड़ा बदलाव लाने की योजना है। उन्होंने कहा कि 2020-21 के बजट में शिक्षा विभाग के बजट में 14 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे। इसी प्रकार 98 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को आदर्श संस्कृति मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में तीन प्रकार से फीस लेने की योजना लागू की जाएगी। एक श्रेणी विद्यार्थियों की ऐसी होगी जिनकी पूरी फीस माफ होगी, दूसरी श्रेणी में आधी फीस माफ होगी तथा तीसरी श्रेणी ऐसी होगी जिनसे पूरी फीस ली जाएगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल वेबिनार से फिल्म अभिनेता व हरियाणा के मूल निवासी रणदीप हुड्डा द्वारा लिए जा रहे साक्षात्कार के तहत जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा का हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने, हरियाणा आत्मनिर्भर बनेगा तो देश आत्मनिर्भर बनेगा। इसी प्रकार, हरियाणा सरकार द्वारा अगले छह महीनों के रोडमैप के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है। आर्थिक गतिविधियां कुछ समय के लिए रुक गईं थी। अब आर्थिक गतिविधियां चरणबद्ध तरीके से शुरू हो गई हैं और धीरे-धीरे पुनः पटरी पर लाई जा रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान श्रमिकों, दुकानदारों तथा फैक्ट्री वालों को हुआ है। किसान इतना प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि फसल कटाई के बाद उनकी खरीद भी हुई है। प्रगतिशील किसान छोटे किसानों को किस प्रकार प्रेरित करें, कृषि के साथ-साथ पशुपालन, डेयरी, बागवानी व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से किसानों को लाभ मिले। इसके लिए 'किसान मित्र' नाम से योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों का वित्तीय प्रबंधन सही हो, इसके लिए प्रगतिशील किसानों को पहल करनी होगी, क्योंकि एक किसान की बात किसान अच्छे से समझ लेता है।

रणदीप हुड्डा ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पूछा कि वे कब अपनी फिल्म की शूटिंग करनाल में फिर से आरंभ कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि एमएचए (केंद्रीय गृह मंत्रालय) की गाइडलाइन का पालन करना होगा। हालांकि इंडोर शूटिंग की जा सकती है। हुड्डा ने अपनी फिल्म लाल रंग जिस में करनाल स्पेन की भांति दिखाई पड़ता है, को देखने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। मुख्यमंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि लॉकडाउन के चलते कुछ नए अनुभव प्राप्त हुए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का प्रयोग कर बैठकों का सिलसिला जारी रखा और आज की आप के साथ बातचीत आइटी के प्रयोग का ही नतीजा है।

(मोहिता स्वामी-हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा)

Next Story
epmty
epmty
Top