रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

हिसार। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने आज रोडवेज तालमेल कमेटी व सरकार के बीच हुई बातचीत में सरकार की तरफ से मानी हुई मांगों को लागू करने को लेकर हिसार बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया।

इससे पूर्व यूनियन की एक गेट मीटिंग जिला प्रधान राजपाल नैन की अध्यक्षता में हुई। इसमें राजपाल नैन ने आरोप लगाया कि यह पैटर्न ही बन गया है कि रोडवेज कर्मचारियों का कोई भी आंदोेलन जब जोर पकड़ने लगता है, सरकार कर्मचारी नेताओं को बातचीत के लिए बुला लेती है और कुछ मांगों को मानने का आश्वासन देकर आंदोलन रुकवा देेती है पर वह मांगें कभी पूरी नहीं करती।

राजपाल नैन नेे कहा कि इस साल छह जनवरी को कर्मचारी नेताओं की परिवहन मंत्री के साथ बैठक हुई थी जिसमें 12 मांगें मानी गईं और 31 मार्च तक लागू करने का वायदा किया गया था, लेकिन करीब आठ माह का समय बीत जाने के बावजूद एकाध मांग को छोड़ कर बाकी सभी मांगें ज्यों की त्यों हैं।

राजपाल नैन ने बताया कि परिवहन मंत्री से दो सितंबर को तालमेल कमेटी की बातचीत होनी थी लेकिन मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण बैठक स्थगित हो गई। उन्होंने अपील की कि सरकार तुरंत मानी हुई मांगों को लागू करे अन्यथा रोडवेज कर्मचारी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

गेट मीटिंग के बाद कर्मचारियों ने बर्खास्त शारीरिक शिक्षकों (पीटीआई) की बहाली की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top