मुख्यमंत्री अभ्युदय के माध्यम से युवाओं को मिल रहा है प्लेटफार्म- असीम

मुख्यमंत्री अभ्युदय के माध्यम से युवाओं को मिल रहा है प्लेटफार्म- असीम

लखनऊ। प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने उपाम, अलीगंज, लखनऊ के सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा बैठक जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की।

उन्होंने कहा कि कोविड के समय से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है। युवाओं को तैयारी करने के लिए एक सरकारी प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को निशुल्क पढ़ाई करने का अवसर मिल रहा है।

कोर्स कोऑर्डिनेटर के जरिए होगी मॉनिटरिंग

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोर्स कोआर्डिनेटर रखे जा रहे हैं जिससे सम्बन्धित कोर्स की पूरी तरह मोनिटरिंग हो सके।

शिक्षा के हाइब्रिड मॉडल का हो प्रयोग

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के द्वारा अभ्युदय योजना के कुशल संचालन हेतु विभागीय कोचिंग संस्थानों, छात्रावास एवं आश्रम पद्धति विद्यालय से जुड़ी हुई आधारभूत व्यवस्था का लाभ लेने का सुझाव दिया गया। साथ ही अभ्युदय योजना के ऑनलाइन प्लेटफार्म को सुधार करते हुए शिक्षा के हाइब्रिड मॉडल का प्रयोग करते हुए अभ्युदय योजना को संचालित करने के निर्देश दिए गए जिसमें ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही प्रकार की अध्ययन की व्यवस्था हो।

एनसीईआरटी पाठ्य सामग्री के साथ शिक्षकों को भी दिया जाएगा प्रशिक्षण

उन्होंने कहा कि भविष्य में अभ्युदय योजना के अंतर्गत अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा एवं एनसीईआरटी बेस्ड गुणवत्तापूर्ण सामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर छात्रों को टेबलेट भी उपलब्ध कराया जाएगा , जिससे वह अपना अध्ययन कार्य सुचारू रूप से कर सकें। उन्होंने बताया कि अभ्युदय योजना में शामिल विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग भी की जाए। योजना के संचालन संबंधी बेस्ट प्रैक्टिसेज को अन्य जनपदों से साझा कर योजना को और प्रभावी बनाया जायेगा।

प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े अधिकारियों से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का फ़ीडबैक लिया। उन्होंने मिर्ज़ापुर, मुरादाबाद, बरेली और अयोध्या के मंडलायुक्त से वार्ता कर योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का अधिक से अधिक लाभ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को मिले, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top