सड़कों की बदहाली को लेकर युवक कांग्रेस का प्रदर्शन

सड़कों की बदहाली को लेकर युवक कांग्रेस का प्रदर्शन

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शहर की बदहाल सड़कों को लेकर रविवार को ब्यावर रोड पर प्रदर्शन किया।

अजमेर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा के नेतृत्व में आज राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री झाबरमल खर्रा के समक्ष प्रदर्शन तथा उन्हें काले झंडे दिखाए जाने की योजना तय की गयी। श्री खर्रा अजमेर में ब्यावर रोड सुभाष नगर अंडरपास उद्घाटन कार्यक्रम में आनेवाले थे लेकिन एनवक्त पर उनका कार्यक्रम रद्द हो गया और युवक कांग्रेस की मंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन की योजना धरी रह गई।

पर, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्यावर रोड पर श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी भाजपा सरकार विरोधी नारे लगाए तथा सड़कों की बदहाली की बात कही।

मल्होत्रा ने कहा कि पूरा शहर सड़कों के मामलें में उजाड़ है। जनप्रतिनिधियों को इस काम के लिए फुर्सत नहीं। छोटे-मोटे पेच कार्य कराकर झूठी वाहवाही लूटी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पांच पेच कार्य होते हैं और पचास का भुगतान कर दिया जाता है। ये सब मिलीभगत से किया जा रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही सडकों को दुरूस्त नहीं किया और युवक कांग्रेस की मांग को अनदेखा किया तो फिर युवक कांग्रेस सडकों पर उतरेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Next Story
epmty
epmty
Top