आरोप के बाद योगी के मंत्री का ब्यान - PM कह देंगे तो दे दूंगा इस्तीफा
लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद विभागीय मंत्री ने इसे अपनी राजनीतिक हत्या करने की साजिश बताते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी कहेंगे तो वह एक सेकंड में इस्तीफा दे देंगे।
गौरतलब है कि गठबंधन के तहत अपना दल (एस) के आशीष पटेल को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया था। बताया जाता है कि अपना दल कमेरावादी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ताओं की नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगाया था। पल्लवी पटेल का आरोप था कि मंत्री आशीष पटेल ने AICTE नियमों के तहत खुली भर्ती से प्रवक्ताओं की जो नियुक्ति होनी थी उसको पदोन्नति देकर के भर्ती कर लिया।
पल्लवी पटेल का आरोप था कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में 250 प्रवक्ताओं को पदोन्नति देकर विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेज में विभाग अध्यक्ष बना दिया गया है । पल्लवी पटेल का सीधा-सीधा आरोप था कि प्राविधिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर में तो नियम के तहत सीधी भर्ती कर ली लेकिन बाकी जिलों में प्रमोशन देकर भर्ती कर दी गई है। पल्लवी पटेल का आरोप यही तक नहीं था, उन्होंने सीधा-सीधा आरोप लगाया था कि प्रत्येक उम्मीदवार से 25 लाख रुपए की रिश्वत लेकर सीधी भर्ती के बजाय प्रमोशन देकर पिछड़े वर्ग को ठगने का काम किया गया है।
पल्लवी पटेल के आरोप के बाद प्राविधिक शिक्षा विभाग के मंत्री आशीष पटेल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साजिश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरे मंत्री काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिकों के हितों की रक्षा के बारे में पूरे उत्तर प्रदेश को पता है। इसके साथ ही आशीष पटेल ने कहा कि जो आरोप उन पर लगाए गए हैं वह पूरी तरह झूठे हैं, अगर माननीय मुख्यमंत्री जरूरी समझे तो इन सभी आरोपी की सीबीआई जांच कर सकते हैं । इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वालों के पीछे कौन है, यह सब जानते हैं और ऐसे गलत आरोपों से वह डरने वाले नहीं है। अपना दल एस वंचितों की लड़ाई के लिए अपना काम जारी रखेगा। इसके साथ ही मंत्री आशीष पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन आदेश दे देंगे मैं बिना एक सेकंड की देरी के अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। इतना जरूर है कि योगी सरकार के मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद यूपी की सियासत में गर्माहट आ गई है।