योगी के ऊर्जा मंत्री कटघरे में- NH 58 पर 27 करोड़ की जमीन कब्जाने....
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के विधायक पर बड़े आरोप लगाते हुए उनके ऊपर 27 करोड रुपए की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया गया है।
मंगलवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से की गई पोस्ट में कहा गया है कि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र को रंगबाजी का अड्डा बनाकर रख दिया है, क्योंकि यहां पर अपनी जिंदगी भर की खून पसीने की कमाई लगाकर खरीदे गए लोगों के प्लाट पर मंत्री जी कब्जा करके बैठ गए हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली- देहरादून राजमार्ग संख्या 58 पर स्थित जिस जमीन पर ऊर्जा राज्य मंत्री द्वारा कब्जा किया गया है, उसमें अधिकांश एक्स आर्मी के लोगों के प्लॉट है। जिन्होंने जान हथेली पर लेकर देश की सेवा की है।
बाबा के मंत्री सोमेंद्र तोमर के गुंडई की एक झलक ये भी देखिये! जिस प्लॉट पर मंत्री जी अवैध कब्जा जमाकर एक्स आर्मी के परिवारों को बेघर करने पर तुले हुए हैं, उसके रास्ते को भी अपना निजी रास्ता बताते हैं। जबकि उसी रास्ते में दूसरे कॉलोनी का गेट भी खुलता है।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 5, 2024
मंत्री जी की यह अनैतिकता… pic.twitter.com/qoBpqlNJWt
कांग्रेस का कहना है कि आज ऊर्जा राज्य मंत्री की रंगदारी की वजह से देश की सेवा करने वाले इन जवानों के परिवारों को अपना प्लाट लेने के लिए अब दर-दर भटकना पड़ रहा है। कांग्रेस का कहना है कि मगर देश के इन जवानों की फरियाद कौन सुनेगा? क्योंकि भाजपा सरकार ने अपने मंत्रियों, विधायकों एवं भाजपा नेताओं को गुंडई करने का लाइसेंस दे रखा है।
ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर पर आरोप है कि दिल्ली-देहरादून हाईवे- 58 पर ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने पहले एक कॉलेज खरीदा और फिर उसकी बराबर में स्थित 10 बीघा जमीन पर अपना कब्जा जमाते हुए वहां पर गेट लगाकर उसके ऊपर कब्जा कर लिया है। जमीन पर प्लाट खरीदने वाले लोगों की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेजी गई है।