योगी का लोगों को दीवाली गिफ्ट- दिए जाएंगे मुफ्त सिलेंडर
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाले लोगों को दीपावली का गिफ्ट देते हुए उन्हें मुफ्त गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया गया है ।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में रखे गए 21 में से 20 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लोगों को दीपावली के मौके पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने के फैसले पर मोहर लगाई गई है।
इस योजना के अंतर्गत राज्य के तकरीबन एक करोड़ 75 लाख 4 हजार 385 लाभार्थियों को सरकार की ओर से मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
इसके अलावा योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में बड़ी कंपनियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करने हेतु रियायती दरों पर उन्हें जमीन देने और प्रोत्साहन देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ग्रेटर नोएडा को वित्तीय राहत देने का फैसला भी बैठक में लिया गया है। सरकार की ओर से 15 साल तक सैमसंग को 1751 करोड रुपए दिए जाएंगे।