योगी की गांवों को बड़ी सौगात- मंडी स्कूल कॉलेज अस्पताल जाने की सड़कें..

योगी की गांवों को बड़ी सौगात- मंडी स्कूल कॉलेज अस्पताल जाने की सड़कें..
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। हाईवे को छोड़कर राज्य की गड्ढों में तब्दील हुई सड़कों की सुधी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव देहात के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है। गांव की ऐसी सड़कें जिन पर मंडी स्कूल कॉलेज अस्पताल थाने ब्लॉक दफ्तर तथा लोगों की अधिक आवाजाही है, उन सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा और इन ग्रामीण मार्गों को अन्य जिला मार्ग दर्जा देते हुए उनकी हालत सुधारी जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब गांव देहात को मंडी, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, थाने, ब्लॉक दफ्तर आदि के साथ जोड़ने वाली सड़कों की हालत सुधारी जाएगी। अधिक आवाजाही वाली सड़कों को अपग्रेड करते हुए उन्हें जिला मार्ग का दर्जा दिया जाएगा।

जिसके चलते इन सड़कों को न केवल चौड़ा किया जाएगा बल्कि इनके रखरखाव के ऊपर भी अधिक ध्यान दिया जाएगा, ताकि लोगों को आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं झेलनी पड़े। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग की ओर से गांव देहात की सड़कों के अपग्रेडेशन की तैयारी शुरू करते हुए इनका खाखा खींचा जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार कर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। सरकार की योजना ग्रामीण सड़कों के अपग्रेडेशन में अन्य जिला मार्ग के कई मानकों को शिथिल करने की है, जिसके चलते दूरी की बाध्यता को समाप्त कर दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top