योगी ने कुलपति से फोन पर बात कर जाना भर्ती मरीजों एवं कार्मिकों का हाल

योगी ने कुलपति से फोन पर बात कर जाना भर्ती मरीजों एवं कार्मिकों का हाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति से फोन पर बात कर विश्वविद्यालय के मेडिकल काॅलेज में भर्ती मरीजों तथा वहां कार्यरत चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों का हालचाल जाना।

गौरतलब है कि संस्थान के कतिपय चिकित्सक एवं कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कुलपति से बातचीत कर वहां भर्ती मरीजों एवं कर्मचारियों का हाल जाना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के परिसर में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। इन्हें कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किये जाना आवश्यक है। कोरोना संक्रमण से बचाव में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण भी प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने कुलपति से लक्षित आयु वर्ग के लिए तत्परतापूर्वक टीकाकरण कराये जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य में प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top