अलग राज्य की डिमांड की सोच रहे भाजपा विधायकों को योगी की फटकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के भीतर अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की डिमांड उठाने की सोच रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आडे हाथों लेते हुए उन्हें अपनी बात सार्वजनिक रूप से कहने की बजाय उचित मंच पर रखने की नसीहत दी है।
दरअसल विधानसभा की सत्ता पक्ष लाबी में बृहस्पतिवार को बुंदेलखंड इलाके से जीतकर विधानसभा में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की एक बैठक हुई थी। बैठक में शामिल हुए विधायकों ने यह फैसला लिया था कि बजट सत्र में विधानसभा के भीतर बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की डिमांड को उठाया जाए।
विधायकों ने इसके पीछे तर्क रखते हुए कहा कि अलग राज्य बनने से ही बुंदेलखंड का विकास होगा। बैठक करने वाले विधायक सदन के भीतर इससे पहले कि अपनी इस डिमांड को रखते, उससे पहले ही इसकी खबर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गई। जिसके चलते मुख्यमंत्री ने बैठक में शामिल हुए सभी विधायकों को बारी-बारी से तलब करते हुए उनसे बैठक के बारे में बात की।
योगी आदित्यनाथ ने सदन में किसी भी प्रकार से यह मांग नहीं उठाने के निर्देश दिए और नसीहत दी कि इस तरह की मांग या बात सार्वजनिक स्थान पर करने की बजाय पार्टी में उचित मंच पर रखी जाएं। सीएम के सवालों का जवाब भी घिग्घी बने बुंदेलखंड के विधायक नहीं दे पाए।