योगी ने आतंकी हमले में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि, कहे यह भावनात्मक शब्द

योगी ने आतंकी हमले में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि, कहे यह भावनात्मक शब्द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में रायबरेली निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री योगी ने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी। मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों की वीरता और राष्ट्र सेवा भाव को नमन किया और कहा उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है। माँ भारती की सेवा करते हुए शहीद CRPF के जवान श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आज आंतकी हमले में सीआरआरपीएफ के दो जवान शहीद जबकि तीन घायल हो गये थे।

Next Story
epmty
epmty
Top