योगी ने की किसानों की बल्ले बल्ले- सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी मुफ्त

योगी ने की किसानों की बल्ले बल्ले- सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी मुफ्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से विधानसभा में पेश किए गए वर्ष 2023-24 के बजट में वित्त मंत्री द्वारा किसानों की बल्ले- बल्ले कर दी गई है। बजट में निजी नलकूप उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में 50% की छूट को बढ़ाकर अब 100% कर दिया गया है। जिसके चलते अब किसानों को ट्यूबवेलों के माध्यम से की जाने वाली सिंचाई की बिजली मुफ्त मिलेगी।

बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा में वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र के मुताबिक निजी नलकूप उपभोक्ताओं के बिलों में मिलने वाली 50 फ़ीसदी छूट को 100 फ़ीसदी कर दिया गया है। इसके लिए 1500 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।

अब सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली प्राप्त होगी। योगी सरकार की ओर से किसान हित में यह बड़ा कार्य किया गया है।

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही भाजपा सरकार की ओर से घरेलू उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी गई है, जबकि 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ की पार्ट-1 सरकार के तत्कालीन बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा की ओर से ट्विटर के माध्यम से बिजली के बिलों में 50% छूट दिए जाने की जानकारी दी गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top