योगी सरकार के परिवहन मंत्री पर मुसीबत- जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

योगी सरकार के परिवहन मंत्री पर मुसीबत- जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उनके भाई धर्मेंद्र कुमार अदालत की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत बुरी तरह से फंस गए हैं। अक्षय भवन में एक फ्लैट की पानी की लाइन क्षतिग्रस्त करने आदि के मामले में परिवहन मंत्री और उनके भाई के खिलाफ एक बार फिर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

शनिवार को एसीजेएम अमरीश कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने एनेक्सी के सामने स्थित अक्षय भवन में एक फ्लैट की पानी की लाइन क्षतिग्रस्त करने आदि के मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उनके भाई धर्मेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ एक बार फिर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

इस मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च को की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 की 10 मई को इस मामले की एफ आई आर मनोरमा टंडन द्वारा थाना हुसैनगंज में दर्ज कराई गई थी।

मनोरमा टंडन अक्षय निवास के फ्लैट नंबर z3 में रह रही है। तहरीर में मनोरमा की ओर से कहा गया था कि उसके ठीक ऊपर वाले फ्लैट में पिछले 13 साल से भुगतान नहीं करने की वजह से सभी सुविधाएं कटी हुई थी। लेकिन परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खुद ही सभी सेवाओं को जोड़ने का प्रयास किया और अपने किचन में पानी की लाइन जोड़ने के अवैध प्रयास में उन्होंने अक्षय भवन की दक्षिणी डेट में 6 इंच की पीवीसी लाइन क्षतिग्रस्त कर दी।

Next Story
epmty
epmty
Top