योगी सरकार का कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा- लगी कैबिनेट की मोहर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य के लाखों कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा दिया गया है। वेतन वृद्धि के नए प्रस्ताव पर कैबिनेट की ओर से अपनी मोहर लगा दी गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य के लाखों कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा देते हुए इस संबंध में पेश किए गए प्रस्ताव पर कैबिनेट द्वारा अपनी मोहर लगा दी गई है। सरकार के इस बड़े फैसले से अब एक दिन पूर्व रिटायर होने वाले कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकेगा।
योगी सरकार की ओर से पारित किए गए प्रस्ताव के मुताबिक अब 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई तथा 1 जनवरी से प्रस्तावित वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अभी तक की व्यवस्था के अनुसार 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को 1 जुलाई अथवा 1 जनवरी को प्रस्तावित वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाता था।