योगी सरकार की वाहन चालकों को बड़ी राहत- माफ होंगे 3 साल के चालान
नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की और से जारी किए गए निर्देशों के बाद अब ट्रैफिक पुलिस की तरफ से किए गए तकरीबन 17 लाख से अधिक चालान माफ कर दिए जाएंगे।
शनिवार को नोएडा के परिवहन विभाग के बाद अब ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी पिछले 3 साल के भीतर किए गए तकरीबन 17 लाख से भी अधिक वाहनों के चालान माफ करने का ऐलान किया है।
प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद अब वाहनों के चालान माफ करने की कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जाएगी। अभी तक यह आदेश सहायक संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से किए गए चलानो पर लागू हो रहा था। लेकिन अब सरकार की ओर से इस ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए चालान पर भी लागू कर दिया है।
ट्रैफिक पुलिस अफसर की ओर से बताया गया है कि वर्ष 2018 की 1 अप्रैल से लेकर 2021 की 31 दिसंबर तक हुए कल चालान में से 17 लाख 89 हजार 463 वाहनों के चालान माफ करते हुए उनकी चालान राशि जीरो कर दी जाएगी।
ऐसे हालातो में जिन लोगों के वाहनों का इस अवधि में चालान हो रखा है, वह जमा नहीं करें क्योंकि उनके ई- चालान की वेबसाइट पर जीरो चालान राशि का रिकॉर्ड अब अपडेट हो जाएगा।