योगी सरकार की छात्राओं को बडी सौगात- मिलेगी मुफ्त स्कूटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य की छात्राओं को दिए गए एक बड़े गिफ्ट के रूप में मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश किए गए वर्ष 2025- 26 के बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह पहली बार उत्तर प्रदेश की प्रतिभाशाली छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने का ऐलान किया गया है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में पेश किये बजट को पढ़ते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।
इसके अलावा युवाओं को पहले की तरह स्मार्टफोन एवं टैबलेट सरकार की ओर से मुफ्त दिए जाएंगे।
सरकारी नौकरियों की भर्ती की तैयारी करने वाले प्रतियोगी स्टूडेंट को घर के नजदीकी कोचिंग की सुविधा मिल सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे।