योगी सरकार का बड़ा फैसला- शिक्षकों एवं सुरक्षागार्डो का बढ़ेगा मानदेय

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में वेतन समिति पर मुख्य सचिव की संस्तुति पर मोहर लगाते हुए सुरक्षा गार्डों एवं शिक्षकों का मानदेय एवं भत्ता बढ़ाने का रास्ता क्लियर कर दिया गया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में वेतन समिति पर मुख्य सचिव की संस्तुति पर मोहर लगा दी है।
इसके अंतर्गत 656 सुरक्षा गार्ड तथा 2130 शिक्षकों का मानदेय एवं भत्ता बढ़ाना सुनिश्चित कर दिया गया है। सरकार की ओर से लिए गए फैसले के अंतर्गत जो सुरक्षा गार्ड मुख्यमंत्री और राज्यपाल के यहां तैनात हैं अब उन्हें 12500 के स्थान पर ₹22000 का वेतन और मिलेगा।
व्यावसायिक शिक्षा में विशेषज्ञ शिक्षकों को अब ₹500 की जगह 750 रुपए बढ़ा कर दिए जाएंगे, यानी उन्हें 12000 के स्थान पर अब 15 000 रुपए मिलेंगे। हाई स्कूल में₹400 की जगह भत्ता ₹500 कर दिया गया है। तदर्थ शिक्षकों को राहत देते हुए उनका समायोजन मानदेय के आधार पर दिया जाएगा