मुफ्त सिलेंडर देगी योगी सरकार- इस दिवाली से हो जाएगी शुरुआत

मुफ्त सिलेंडर देगी योगी सरकार- इस दिवाली से हो जाएगी शुरुआत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार इस दीपावली से महिलाओं को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए साल में दो मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान किया था। योगी सरकार इसकी शुरुआत इस दीपावली से करने जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव की ओर से साल में दो बार महिलाओं को दो मुफ्त सिलेंडर देने की इस योजना से संबंधित प्रस्ताव पर विभागीय अफसरों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया है कि इस साल दीपावली के त्योहार से महिलाओं को वर्ष में दो मुफ्त सिलेंडर देने की योजना की शुरुआत कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में तकरीबन 1 करोड़ 75 लाख उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। दीपावली के मौके पर तकरीबन डेढ़ साल बाद अब पहली बार मुफ्त सिलेंडर का पैसा इन गैस कनेक्शन धारकों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के माध्यम से सरकार की ओर से भेजा जाएगा।

साल में दो मर्तबा महिलाओं को दो मुफ्त सिलेंडर देने के फैसले से पहले बाकायदा एक प्रेजेंटेंशन बैठक के दौरान मुख्य सचिव को दिया गया था और इस योजना के तहत सरकार ने पैसे का इंतजाम भी किया है। खाद्य एवं रसद विभाग के इस प्रस्ताव पर जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी ले ली जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top