योगी सरकार बच्चों के साथ- पढ़ाई के लिए देती है रूपये 6000

योगी सरकार बच्चों के साथ- पढ़ाई के लिए देती है रूपये 6000

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से खराब आर्थिक स्थिति के चलते कम उम्र में स्कूल का बस्ता छोड़कर जिम्मेदारियों का बोझ उठाने में लग जाने वाले बच्चों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के अंतर्गत लड़के को 1000 रूपये और लड़की को 1200 रूपये प्रति महीने की आर्थिक मदद की व्यवस्था अब सरकार की ओर से की गई है।

दरअसल परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से अनेक बच्चे स्कूल जाने की उम्र में कॉपी किताब छोड़कर जिम्मेदारियों का बोझ उठाते हुए कमाने में जुट जाते हैं। ऐसे बच्चों के लिए मुख्यमंत्री की ओर से सीएम बाल श्रमिक विद्या योजना शुरू की गई है। आरंभ की गई योजना का उद्देश्य बाल श्रम करने वाले बच्चों को शिक्षित कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के अंतर्गत लड़के को 1000 रूपये और लड़की को 1200 रूपये प्रति महीना आर्थिक मदद सरकार की ओर से दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य उन बच्चों को पढ़ाई की तरफ वापस लाना है जो परिवार की जिम्मेदारियों के चलते पढ़ाई लिखाई छोड़कर काम करने में जुट जाते हैं। ऐसे बच्चों को बाल श्रम से हटाकर उन्हें शिक्षा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा सीएम बाल श्रमिक विद्या योजना शुरू की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top