दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर योगी को मिला मुस्लिम जमात का साथ

दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के फैसले पर योगी को मिला मुस्लिम जमात का साथ

लखनऊ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2024 के दौरान कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के फैसले को लेकर जहां विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने निशाने पर ले रहे हैं, वही एक मुस्लिम संगठन का साथ भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिल गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले को उचित बताते हुए कहा है कि लोग बेवजह इस मुद्दे पर अपनी राजनीति कर रहे हैं।

शुक्रवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर लेकर कांवड़ यात्रा मार्गों पर खुली दुकानों पर उनके नाम प्रदर्शित करने के फैसले को उचित करार दिया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि सूबे की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर के बाद अब पूरे उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर सड़क किनारे स्थित होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंट पर मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के लिए जो एडवाइजरी जारी की गई है उसे लेकर कुछ लोग औछी राजनीति कर रहे हैं ऐसे लोग पूरी तरह से गलत है, क्योंकि यह एक धार्मिक यात्रा है और इसकी शुचिता बनाए रखने के लिए किसी भी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान हिंदू एवं मुसलमानों के बीच संभावित किसी भी झड़प को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी की गई यह एडवाइजरी पूरी तरह से उचित है।

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव की ओर से इस बाबत जारी किए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने इस मामले को बेवजह राजनीतिक रंग दिया है और इस तरह के बयानों के जरिए हिंदूओं एवं मुसलमानों के बीच झगड़ा भड़काने की साजिश रची जा रही है।

epmty
epmty
Top