योगी मंत्रिमंडल का विस्तार- राजभर दारा सिंह अनिल सुनील बने मंत्री
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के बहु प्रतीक्षित पहले मंत्रिमंडल विस्तार में चार नेताओं को मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई गई है।
मंगलवार को राजभवन में आयोजित किए गए योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल विस्तार के अंतर्गत चार नेताओं को मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई गई है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान के अलावा राष्ट्रीय लोकदल के मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट के विधायक अनिल कुमार और जनपद गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट से विधायक सुनील शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है।
इससे पहले तेजी के साथ घटे घटनाक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय लोकदल के पुरकाजी विधानसभा सीट के विधायक अनिल कुमार को सवेरे ही राजधानी लखनऊ बुलाया गया था। जिसके चलते अनिल कुमार के मंत्री बनने के प्रयास लगाए जा रहे थे।
इसके अलावा भाजपा के साहिबाबाद से एमएलसी सुनील शर्मा को भी मंत्री बनाने की बात कही जा रही थी। सभी संभावित मंत्रियों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलावा भेज कर बुलाया गया था।
सभी के पास फोन कर दिया गया था।