यादव ने दी लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी पक्षों को बधाई

यादव ने दी लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी पक्षों को बधाई

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान रिकॉर्ड मतदान को लेकर चुनाव से जुड़े सभी पक्षों को बधाई दी है।

डॉ यादव ने देर रात अपने बयान में कहा कि मध्यप्रदेश में 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हुई है। आठों क्षेत्रों में 71 प्रतिशत से अधिक औसत मतदान आया है।

उन्होंने शांतिपूर्वक निर्वाचन को लेकर सभी पक्षों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने अपनी पूर्ण तैयारी की थी। कई जिला कलेक्टरों ने भी अपने-अपने ढंग से जिले में निर्वाचन बढ़े, इसके लिए प्रयास किए। उन्होंने इसी क्रम में निर्वाचन में भूमिका निभाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने मतदाताओं का भी आभार माना और अनुरोध किया कि निर्वाचन के इस रिकॉर्ड को सदैव बनाए रखें।

निर्वाचन आयोग की ओर से कल देर शाम दी गई “अनंतिम जानकारी के अनुसार” राज्य में 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ है। संसदीय क्षेत्र देवास (अजा) में 74.86 प्रतिशत, उज्जैन (अजा) में 73.03, मंदसौर में 74.50, रतलाम (अजजा) में 72.86, धार (अजजा) में 71.50, इंदौर में 60.53, खरगोन (अजजा) में 75.79 और खंडवा में 70.72 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सबसे कम मतदान इंदौर में दर्ज किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top