टूटा बारिश का कहर- 10 व 11 जुलाई को स्कूल कॉलेजों में छुट्टी

गाजियाबाद। निरंतर हो रही मूसलाधार बारिश ने चहुंओर पानी ही पानी करके रख दिया है। स्कूल, कॉलेजों एवं सरकारी दफ्तरों के अलावा अन्य स्थानों पर हुए भारी जलभराव के चलते प्रशासन की ओर से 10 एवं 11 जुलाई को स्कूल कॉलेजों में छुट्टी रखे जाने का निर्देश जारी किया है।

रविवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि बारिश के पानी को जब निकलने का समुचित रास्ता नहीं मिल सका तो उसने सड़क पर जमा होने के बाद लोगों के घरों, दुकानों एवं दफ्तरों का रुख करते हुए वहां पर अपना डेरा जमा लिया है। हालात ऐसे बने हैं कि जिला अधिकारी के दफ्तर और कलेक्ट्रेट के अन्य कार्यालयों में पानी ने अपना डेरा जमा रखा है।

स्कूल कॉलेजों में भी जलभराव होने से आने-जाने के रास्ते नहीं रहे हैं। ईस्टर्न पेरीफेरल वे की एक तरफ की सड़क भी जमीन में धंस गई है। नगर आयुक्त आवास में भी पानी ने अपना डेरा जमा लिया है।
स्कूल कॉलेज आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अब 10 एवं 11 जुलाई को कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूल कॉलेजों में छुट्टी रखे जाने के निर्देश जारी किए हैं।