1500 रुपए के लिए दफ्तर में लगी महिलाओं की लाईन- इतनी महिलाओं..
शिमला। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को लेकर उत्साहित महिलाओं ने₹1500 के फॉर्म जमा करवाने के लिए जिला कल्याण अधिकारी के दफ्तर पर लाइन लगा दी है। यहां रोजाना सैकड़ो की संख्या में पहुंच रही महिलाएं अपने आवेदन जमा करने को लाइन में लग रही है।
हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना महिलाओं एवं युवतियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। योजना के तहत 1500 रुपए के फॉर्म जमा करवाने के लिए महिलाओं द्वारा जिला कल्याण अधिकारी के दफ्तर में लाइन लगाई जा रही है। जिला कल्याण कार्यालय में शिमला ग्रामीण और शिमला शहरी के तहसील कल्याण कार्यालय में रोजाना सैकड़ो की संख्या में महिलाएं अपने आवेदन जमा करने पहुंच रही है।
कई महिलाओं ने बताया है कि योजना के अंतर्गत हर महीने 15 सो रुपए की राशि मिलने से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। समाज कल्याण विभाग के मुताबिक 17 मार्च से 30 जून तक जिले भर से तकरीबन 70532 आवेदन मंजूरी के लिए पहुंच चुके हैं।