CM योगी को समस्या के लिये महिला ने किया एक कॉल - तत्काल हुआ समाधान

CM योगी को समस्या के लिये महिला ने किया एक कॉल - तत्काल हुआ समाधान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालते ही समस्याग्रस्त लोगों की समस्याओं के समाधान तुरंत हाेने की भी शुरुआत हो गयी है। यह वाकया तब का है जब बुलंदशहर की एक महिला ने सीधे सीएम ऑफिस में फोन कर अपनी समस्या बतायी और उसका तत्काल समाधान भी कर दिया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय के फोन पर रविवार को सुबह आवाज आयी, "हैलो, मैं बुलंदशहर से संगीता सोलंकी बोल रही हूं। माननीय मुख्‍यमंत्री जी से अनुरोध है कि कृपया मेरी समस्‍या का समाधान करें। सीएम सर से निवेदन है कि मुझे कार्यभार ग्रहण कराने का कष्‍ट करें।" सोलंकी ने अपनी समस्‍या का विवरण देते हुए बताया कि उन्होंने प्रयागराज स्थित माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग की हिंदी प्रवक्ता पद के लिये 2021 की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में सफलता अर्जित की। उन्हें आयोग द्वारा मेरठ के भागीरथी आर्य कन्या इंटर कालेज में नियुक्त किया गया। इसके बाद भी उनको प्रबंधक द्वारा कार्यभार ग्रहण नहीं करने दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि नियुक्ति के लिए उनसे लिपिक एवं प्रबंधक की ओर से पैसा मांगा जा रहा था।

उनकी समस्‍या का संज्ञान लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तत्‍काल प्रभाव से मेरठ के आला अधिकारियों को शिकायत का निस्‍तारण करने के निर्देश दिये। जिसके बाद सोमवार को सोलंकी को कार्यभार ग्रहण करा दिया गया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top